गरियाबंद / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 वें ज्योतिर्लिंग धाम महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम अघोरमठ, ग्राम बिहावझोला मड़ेली में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू, श्रीधाम सुमेरू मठ रायपुर के अघोर पीठाधीश रूद्रानंद प्रचण्ड वेग उपस्थित थे। प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग विराजमान भगवान शिव 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध है।