Ad Code

Responsive Advertisement

*दो प्रकरण में अवैध शराब के साथ एक महिला एक पुरुष गिरफ्तार है*

 


*गरियाबंद पुलिस द्वारा दो अलग अलग प्रकरण में लगभग 17 लीटर अवैध शराब के साथ 02 आरोपी को किया गिरफ्तार* ।

*कार्यवाही थाना राजिम।*

नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये हुए थे। जो आज दिनांक 03.05.2025 जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी राजिम को सूचना प्राप्त हुआ की कॉलेज के पीछे पथर्रा रोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा है। जिसकी सूचना नजदीक पर थाना राजिम से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए घटना स्तर पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतराम तारक निवासी देवरी का होना बताया। जिसके कब्जे से समक्ष गवाहन के 10.440 लीटर देशी मदिरा कीमती 5,800 रुपए, परिवहन करते उपयोग में लिए गए मोटर साइकिल डीलक्स सीजी 04 ME 8481 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में पूनः मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम देवरी में एक महिला अपने घर में अवैध रूप से देशी शराब बिक्री कर अवैध रूप से धान लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर ग्राम देवरी रवाना हुआ था। घटना स्थल पर समक्ष गवाहन के ग्राम देवरी में संदेही महिला के घर में तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान कांति तारक महिला आरोपी के घर में 6.480 लीटर कीमती 3600 रुपए को जप्त तक कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी महिला कांति तारक का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर बनकर विवेचना में लिया गया दोनों मामले में कार्रवाई पूर्ण कर प्रकरण के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 *गिरफ्तार आरोपी* 

01) संतराम तारक पिता मोहन तारक उम्र 33 साल निवासी देवरी थाना राजिम

02) कांति तारक पिता मोहन तारक उम्र 31 वर्ष निवासी देवरी थाना राजिम

 *जप्त समाग्री -* 

01) दोनों के कब्जे से संयुक्त रूप से कुल 16.920 लीटर अवैध शराब किमती 9,400 रूपये।

02) परिवहन करते उपयोग में लिए गए मोटर साइकिल डीलक्स सीजी 04 ME 8481

Ad Code

Responsive Advertisement