Ad Code

Responsive Advertisement

प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर 6 निर्माण कार्यों के लिए 46 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति


 @ राजू साहू की खास रिपोर्ट @


गरियाबंद / गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री  दयालदास बघेल की अनुशंसा पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने 6 निर्माण कार्यों के लिए 46 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत दहीगांव अनुसूचित जाति मोहल्ले में प्राथमिक शाला भवन तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत निष्टीगुड़ा के ग्राम फुलीमुड़ा के राजाराम घर से आंगनबाड़ी केन्द्र तक सीसी रोड एवं ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा के जगमोहन घर से मालो तालाब तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10-10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौदा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये व ग्राम चिखली में सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख रूपये तथा जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हडईखुर्द में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है

Ad Code

Responsive Advertisement