मगरलोड थाना अंतर्गत एक युवक की अनियंत्रित बाइक नहर में जा घुसी जिससे चालक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार तुकाराम कंवर पिता पदुम लाल कंवर ग्राम भोथली, थाना कुरूद निवासी 9 मई को ग्राम सांकरा में रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में गया हुआ था। शादी में शामिल होने के बाद रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल से शुक्लाभाटा में रिश्तेदार के यहां जाने निकला था तभी ग्राम आमाचानी के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
गिरने के वजह से युवक तुला राम कंवर के चेहरे, मस्तिष्क, आंख और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है।