धमतरी।। राजिम कुंभ मेला के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर समाने स्थित लोमश ऋषि आश्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष लोमश ऋषि आश्रम सेवा संस्थान पर द्वारा राजिम कुंभ मेला आए हुए अतिथि एवं साधु संतों भोजन भंडारे कि व्यवस्था किया गया है जिसमें प्रतिदिन लगभग तीन सौ साधु संत
भोजन ग्रहण कर रहे हैं। यह भोजन भंडारा महाशिवरात्रि तक चलेगा।।
संरक्षक अजय चंद्राकरकुरूद विधायक,अध्यक्ष श्याम साहू उपाध्यक्ष लालाराम साहू, सचिव ह्रदय राम साहू नवागांव ग्रामीण जन भोजन व्यवस्था लगे हुए हैं।