*गरियाबंद पुलिस द्वारा इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्कर को 04 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार* ।
**सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर* * ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब, जुआ ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 16.03.2025 को फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर दूसरे व्यक्ति को माल पहुंचाने के लिए उड़ीसा राज्य से छुरा होते हुए ग्राम कुण्डेल की और आ रहे है कि सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम छुईया मे मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी को पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर ही धर दबोचा नाम पता गांजा बिक्री के संबंध में पूछने पर अपना नाम मंगल पाल पिता सुखलाल पाल उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 हीरापुर थाना कबीरनगर जिला रायपुर का बताया जो उड़ीसा से आने वाले गांजा डिस्ट्रीब्यूटर रूपांता मांझी पिता रत्ना मांझी उम्र 21 वर्ष साकिन मारदिग थाना एम रामपुर जिला कालाहांडी उड़ीसा से गांजा लेकर बिक्री हेतु रायपुर जाने वाला था। जिसे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल में ही पकड़ लिया। घटना स्थल पर ही आरोपी के पास से एक सफेद रंग के बोरे के अंदर से के अंदर 04 किलोग्राम 02 नग मोबाइल, एक स्कूटी कुल जमूला कीमती 1,51,000 रुपये को बरामद कर जप्त किया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20 (ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर टीम की विशेष भूमिका रही।
*जप्त सम्पत्ति* -
*1 - एक सफेद रंग की बोरी मे 04किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा।
02 -दो नग रेडमी मोबाइल ।
03 - एक होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 04 6396
(कुल जमुला कीमती 1,51,000)
*नाम आरोपी-*
1:- मंगल पाल पिता सुखलाल पाल उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 हीरापुर थाना कबीरनगर जिला रायपुर छ0ग0, मूल निवासी ग्राम कोटिया थाना सरायअकील जिला कौशामबी उत्तर प्रदेश|
2:- रूपांता मांझी पिता रत्ना मांझी उम्र 21 वर्ष साकिन मारदिग थाना एम रामपुर जिला कालाहांडी उड़ीसा