Ad Code

Responsive Advertisement

*वर्ष 2020 के 13 टीन रिफांइड तेल व 01 टिन कतरी कीमती 19,700/- रूपये के चोरी के मामले में 05 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार*


*उक्त चोरी के मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही किया जा चुका था गिरफ्तार* 

 *संक्षिप्त विवरण*-: प्रार्थी विजय कोटवानी पिता किशनचंद कोटवानी उम्र 50 साल साकिन गणेश चौक धमतरी कि रिपोर्ट पर कि दिनांक 23.04.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था, की 13 टीन रिफांइड तेल व 01 टिन कतरी का जुमला 19,700/- रूपये को उसके दुकान को रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457,380 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। 

 विवेचना के दौरान अन्य दो आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी शंकर ढीमर एवं रवि नेताम को गिरफतार किया जा चुका था एवं एवं दोनों आरोपियों के कथन के आधार पर एक अन्य अन्य आरोपी  

 वांटेड उर्फ सोनू ध्रुव का पतासाजी किया जा रहा था, जो लगातार घर से फरार होने व आरोपी के हरसंभव प्रयास बाद नही मिला।

जिसको मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास के बाद आरोपी वाटेंड उर्फ सोनू ध्रुव पिता गोपाल ध्रुव उम्र 25 साल को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

*आरोपी का नाम*-: वाटेंड उर्फ सोनू ध्रुव पिता गोपाल ध्रुव उम्र 25 साल साकिन दानीटोला स्कुल चौक धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त आरोपी का का पुर्व मे भी थाना सिटी कोतवाली

 मे दर्ज अपराध क्र० 277/22 धारा 294,323,506,34,324 भादवि० के तहत अपराध दर्ज है। 

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से चोरी प्रआर.रवि जगने,आरक्षक गणेश नेताम,डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा

Ad Code

Responsive Advertisement