Ad Code

Responsive Advertisement

नवागांव बेलाही में आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट


 

 करेली चौकी के अंतर्गत ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) 14 मार्च कि नदी किनारे नर्सरी कि घटना है यह घटना दोपहर कि घटना बताई जा प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागांव बेलाही नर्सरी नदी किनारे मृतक लोचन निषाद उम्र 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए नवागांव नदी किनारे गए हुए थे। आरोपी युवक ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव वार्ड क्रमांक 19 का नवापारा निवासी हैं।भी पहुंचा मृतक जान पहचान होने कारण वो भी पिकनिक शामिल हो गए।। अचानक से आरोपी ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव अपने पास रखें धारदार हथियार से मृतक लोचन निषाद सीने वार कर दिया । इस घटना देखकर उसकी सभी दोस्त दहशत में आ गया। आरोपी नदी किनारे रास्ते फरार हो गए। साथ ही उसके दोस्त अनान फनान में मृतक नवापारा सरकारी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साथ इसकी सूचना मगरलोड़ थाना टी आई राजेश जगत करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह नवापारा टी. आई जितेन्द्र कुमार सैरया ,पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मामला तफ्तीश करने लगे। 15 मार्च को पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना डीजे डांस के विवाद के कारण हुआ है । आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। आरोपी पकड़ आने से मामले कि खुलासा होगा।।

Ad Code

Responsive Advertisement