आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरीराज, मधुबनधाम सर्कल के अंतर्गत ग्राम नवागांव (धौ) के कंवर समाज भवन प्रवेश द्वार में समस्त कंवर समाज के स्वजातीय सगाजनो के द्वारा कंवर समाज के गौरव वीर सीताराम कंवर जी की मुर्ति स्थापना की गई, साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति होली मिलन का कार्यक्रम आहुत किया गया। जिसमें एकता भाईचारा का परिचय देते हुए एक दुसरे को गुलाल लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष सर्व युवालाल कंवर एवं टीम, मधुबनधाम सर्कल अध्यक्ष पोखन लाल कंवर, महिला अध्यक्ष भुनेश्वरी कंवर एवं टीम, युवा अध्यक्ष केवल कंवर एवं टीम, नवनिर्वाचित सरपंच विद्या टुकेश्वर कंवर एवं ग्राम नवागांव के प्रत्येक घर से महिला, पुरूष एवं युवा साथी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन रामलाल कंवर कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के द्वारा किया गया।।