Ad Code

Responsive Advertisement

*थाना भखारा क्षेत्र सहित जिले में हुई तीन जगहों की चोरी का हुआ खुलासा*


 

*जिला धमतरी क्षेत्रांर्गत देहात क्षेत्रो के सूने मकानों में दिन में हुई चोरियों का खुलासा*


*आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 58,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग पल्सर मोटर सायकल 75000/- कुल जुमला कीमती 635500/- रूपये को जप्त किया गया।*


*प्रकरण में चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले सोनार को किया गया गिरफ्तार*

*आरोपियों के पूर्व में भी कई मामले दर्ज,निगरानी फाईल भी खोली जायेगी*

 23.04.2025 को प्रार्थिया सुबह करीबन 07:00 बजे घर में ताला लगाकर काम करने गयी थी कि करीबन 11:30 बजे खाना खाने के लिये अपने घर आकर देखी तो घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था कमरे के अंदर जाकर देखी तो पुरा सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी (पठेरा) का ताला टुटा हुआ था। आलमारी (पठेरा) के अंदर रखे सोने चांदी का जेवरात 46000/- रूपये एवं नगदी रकम 40000/- रूपये कुल जुमला करीबन 86000/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना भखारा में अपराध कमांक 53/2025 धारा 305,331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह दिनांक 24.04.2025 को सिरकट्टा थाना दुगली जिला धमतरी से कुल 01लाख 45 हजार मशरुका के नकबजनी की सूचना पिड़ित मनसुख राम नेताम पिता दिलदार नेताम उम्र 42 वर्ष साकीन सिरकट्टा द्वारा दर्ज कराई गई थी। 

 पुलिस अधीक्षक धमतरी  सूरज सिंह परिहार द्वारा दो अलग-अलग जगह पर हुए चोरी के तरीका ए वारदात एवं चोरी के प्रकृति में समानताओं, आरोपियों के हुलिया एवं उनके द्वारा प्रयुक्त मोटर बाईक की समानता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर लगातार पतासाजी का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/काईम मोनिका मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद  रागिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना मखारा के द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे एवं आरोपियों के आने-जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अवलोकन किया गया अवलोकन पर 02 व्यक्ति को मोटर सायकल में संदिग्ध हॉलत में घुमते हुए देखा गया। 

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त हुलिया के आधार पर मूखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। मूखबिर के सूचना के आधार पर संदेही आरोपी देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू निवासी नारी थाना कुरूद एवं लोकेश साहू निवासी कोकड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी से उक्त चोरियो के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया, पूछताछ पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम कुर्रा थाना भखारा के एक सूने मकान में ताला तोडकर सोना चांदी की जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये फिर अगले दिन ग्राम सिरकट्टा थाना दुगली के एक सुने मकान से सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये एवं वर्ष 2024 माह अगस्त में ग्राम सम्बलपुर थाना नगरी के एक सुने मकान से सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये। 

चोरी किये सोने चांदी की जेवरात को टिकरापारा रायपुर एवं नवापारा राजिम में बिकी किये। 

चोरी की नगदी रकम व बिकी की रकम को आपस में बंटवारा किये जो खाने पीने, सट्टा /जुआ खेलने में खर्च हो जाना बताये। 

आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 58000/- रूपये एवं सोने चांदी की जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटर सायकल को जप्त किया गया है, सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले सोनार सोनराज सोनी (नवापारा राजिम), विश्वजीत दलाई (रायपुर) को धारा 305, 331(3), 317 (2) 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

पूर्व अपराधिक रिकार्ड आरोपी देवनारायण सारथी पूर्व में कई चोरी एवं जुआ एक्ट के मामले में जिला धमतरी में गिरफ्‌तार किया गया है एवं आरोपी लोकेश साहू को जिला गरियाबंद में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरण :-*

*01*. दिनांक 23.04.2025 को कुर्रा थाना भखारा जिला धमतरी

*02.* दिनांक 24.04.2025 को सिरकट्टा थाना दुगली जिला धमतरी

*03.* दिनांक 06.08.2024 को सम्बलपुर थाना नगरी जिला धमतरी

*बरामदगी :-*

(1) सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम 58000/- जुमला कीमती 5,60,000/- रूपये (2) 01 नग पल्सर मोटर सायकल, कीमती 75000/- रूपये

*नाम आरोपीगण* -:

*(01)* देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू पिता राम कुमार सारथी उम्र 34 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)

*(02)* लोकेश साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 37 वर्ष साकिन कोकड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)

*(03)* सोनराज सोनी पिता पारसमल सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन केसरपारा नवापारा राजिम थाना गोबरा जिला गरियाबंद (सोनार)

*(04)*- विश्वजीत दलाई पिता भारद्वाज दलाई उम्र 40 वर्ष साकिन टिकरापारा सत्यनारायण चौक रायपुर जिला रायपुर (सोनार)

उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना प्रभारी भखारा जिला धमतरी की सराहनीय भूमिका रही।

Ad Code

Responsive Advertisement