शासकीय प्राथमिक शाला कपालफोडी मे कक्षा पहिली से पांचवीं तक की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया।जिसमें कक्षा पहिली , रितेश साहू 98%प्रथम,हांसिका साहू 96.6% द्वितीय, दानेश साहू 94.6%तृतीय ।कक्षा दूसरी मे डिम्पल कंवर 98%प्रथम,दिग्विजय कंवर 94.6%द्वितीय ,मोक्ष साहू94% तृतीय, पंकज साहू 94% तृतीय ।कक्षा तीसरी में मेहर साहू 96.5%प्रथम,गीतेश साहू 96% पूजा साहू 95%तृतीय।कक्षा चौथी में प्रवीणसाहू95.5%प्रथम येंजल 91%द्वितीय खुशिका यादव 87.5% ।कक्षा पांचवीं में करण यादव 91.5%प्रथम परमेश्वरी साहू 90.5%द्वितीय सोनाली साहू 89.5% तृतीय स्थान प्राप्त किया इस पर सरपंच श्रीमती हेमीन पूर्णाचंद साहू ,उपसरपंच गिरधर साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सेन,दीपक कुमार साहू प्रधान पाठक,राधिका साहू,देवनारायण चेलक, महसुद्दीन खान,जितेश्वरी कंवर,तेजप्रकाश साहू, डुमेश्वर साहू, अर्जुन साहू तारा सिंह कंवर, लक्ष्मण साहू ,पुरुषोत्तम ध्रुव मोनिका साहू,टिक्की यादव, नंदनी, डिलेश्वरी साहू,रमशीला कंवर शेष कुमार साहू यागबल साहू समेत छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।