समाधान एकेडमी, में आज प्रबोधन याद राम साहू शिक्षाविद और सावित्री साहू शिक्षिका के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया की बच्चों के विकास में अभिभावक की भूमिका, शिक्षक का सही अर्थ क्या है? बच्चों को संस्कार कैसे दें ? इस पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास में चेतना विकास मूल्य शिक्षा से किस प्रकार बच्चों का नैतिक व सर्वांगीण विकास हो सकता है
कक्षा तीसरी, चौथी और कक्षा छठवीं, सातवीं के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा तीसरी में केयूर साहू प्रथम, जयंत गायकवाड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौथी में तेजस्वी साहू प्रथम व देवांश साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा छठवीं में सुशांत विश्वकर्मा प्रथम जान्हवी द्वितीय रही, सातवीं में काव्यांजलि प्रथम, मनीष ध्रुव द्वितीय रहा इस अवसर पर पालकों में संगीता सिन्हा, उत्तम सर, गीतेश्वर साहू सर, रविशंकर, ओमप्रकाश, वेद, पायलरानी मैडम, सीताराम, नितेश, नरेंद्र सर, मंजू कश्यप, मेष राम, शरद साहू सर, लोकेश साहू, आदि उपस्थित थे वहीं शिक्षक गणों में प्रधान पाठक सी एम साहू, गोदावरी साहू, कांति निषाद, भूपेंद्र साहू, उत्तम साहू, जागेंद्र साहू, भाग्यश्री साहू, ओमकार साहू, उपासना यादव, मनोज साहू, गीतेश्वरी साहू, आदि उपस्थित थी