Ad Code

Responsive Advertisement

*उद्यम से विकास तक-युवा उद्यमी और स्टार्टअप सम्मेलन 14 मई को मगरलोड में*


धमतरी / जिले के युवाओं को उद्यम से जोड़ने और उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर ’’उद्यम से विकास तक’’ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय युवा उद्यमी एवं स्टार्टअप सम्मेलन का आयोजन 14 मई को किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मगरलोड ब्लॉक के शासकीय आईटीआई मगरलोड में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओ को प्रेरित करने हेतु जनजातीय उद्यमियों की सफलता की कहानियां, ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों में स्टार्टअप के विचारों, स्टार्टअप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एवं संस्थागत सहयोग, सरकारी योजनाओं एवं फडिंग, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, मुद्रा, स्टैंडअप इंडिया, कौशल सहयोग, स्केलिंग अप एवं मार्केट लिंकेज, ई कामर्स, डिजिटल भुगतान, स्थानीय से वैश्विक, ब्रांडिग की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। साथ ही स्थानीय युवाओं की अपेक्षाएं एवं सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे।

Ad Code

Responsive Advertisement