और पुरी तरह कीचड़ रोड़ लथपथ हो
गांव के युवाओं के द्वारा शासन प्रशासन से मांग है
गंगरेल बांध जैसा आकर्षण रूप बनाने साथ वहां पर जो सुविधा दिया जा रहा वह सोदूर बांध बनाया जाए ताकि पर्यटन लोग दूर-दूर से देखते हैं
वहीं पहाड़ में विराज मान मुचकुंद ऋषि बाबा पहाड़ को सुन्दर आकर्षक बनाया जाए ताकि वहीं दूर-दूर से देखने आए
नगरी- नगरी विकास खण्ड अंतिम ग्राम पंचायत मेचका (सोंढूर ) थाना से रेस्ट हाउस तक रोड में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। रख-रखाव के अभाव में डामर की परत उखड़ गई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण इन गड्डों पर पानी भरा हुआ जब बड़े वाहनें चलते हैं तो अगल-बगल खड़े रहने वालों पर पानी की बौछार इस तरह पड़ती है कि उसके कपड़े खराब हो जाते हैं। वही स्कूल संचालित समय छात्र छात्राओं को सायकल आने जाने में होती दिखाई देती परेशानी कई सालों से ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का-सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल पर महानदी विवाद के चलते हाईकोर्ट से जज और अन्य अधिकारी निरीक्षण करने आये थे तभी गिट्टी डालकर रोड के गड्डों को भरा गया था। अब बारिश में रोड काफी खराब और दलदल हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क सड़क को लेकर चक्काजाम और प्रदर्शन भी किया था। उसके मिट्टी को निकाल दिया गया था
जिस जगह पर मिट्टी नहीं निकल गया था रोड कीचड़ लटपट हो गया और थोड़ी बारिश होने पर रोड के गद्दे पर पानी भर दिखाई नहीं देता और रोड कीचड़ से लटपट हो जाता है इस वर्ष में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के समय गड्ढे का रिपेयरिंग किया जा रहा है
ग्राम पंचायत मेचका सरपंच जीवन नाग ने कहा कि गगरेल बांध और मुरूमसिल्ली बांध जाने रोड कापी अच्छा बना हुआ है आखिर क्यों सोदूर बाध जाने का रोड नहीं बन पा रहा तो कि इस रोड को अगर पीडब्ल्यूडी विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा तो उस रोड का निर्माण विभाग हो जाएगा साथ प्रति वर्ष रिपेयरिंग कार्य होते रहेगा
गांव की पूर्व सरपंच विमला धुवां उपसरपंच परमात्मा कुंजाम ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारी को रोड का निर्माण करने पंचायत स्तर पर आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ आंदोलन भी कर चुके है आखि़र शासन प्रशासन इस रोड की ओर क्यों ध्यान नहीं दी जा रही है
गांव के युवाओं के द्वारा शासन प्रशासन से मांग है
गंगरेल बांध जैसा आकर्षण रूप बनाने साथ वहां पर जो सुविधा दिया जा रहा वह सोदूर बांध बनाया जाए
वहीं पहाड़ में विराज मान मुचकुंद ऋषि बाबा पहाड़ को सुन्दर आकर्षक बनाया जाए ताकि वहीं दूर-दूर से देखने आए
पिछले 3 साल पहले नौका बिहार नाव चालू किया गया था व बंद पड़ा हुआ है पर्यटक आने के बाद मायूस होकर लौटे हैं उसे नौका बिहार नाव पुन चालू किया जाएं
वही कि मेन रोड सड़क 10 सालों डामर रोड खराब कई जगह गड्ढे गड्ढे हो गए हैं
उस मेन रोड़ का निर्माण कराया जाएगा
जिसमें फूलसिंह नेताम,श्यामल साय धुर्वा, कनक राम नेताम,जोहन मांझी,लकेश्वर साहू,विक्रम नेताम,सुरेशमरकाम,दुकालू राम नेताम,रामभुवन प्रजापति,बंशी लाल नाग,परमानन्द मरकाम,कांशीराम नेताम,भारत धुर्वा,शिव नेताम ,भूपेंद्र नाग, रामनारायण नेताम, रवि नेताम ,संतोष ,मनीष कुमार ,गजेंद्र ,विजय ,जयत नेताम ,लोकेश साहू, हेमंत नाग, प्रकाश यादव, बिंदेश्वर, परमेश्वर झमेश सेन, रामकुमार नेताम, दीपक ,गोलू साहू आशीष नेताम, गोपाल ,रमेश कुमार,मनु प्रजापति, रामभूवन प्रजापति साथ गांव के लोगों कहना है सुशासन तिहार पर भी आवेदन लगाकर निर्माण कार्य करने की मांग की है वहीं लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष कांग्रेस की सरकार थी जो 5 साल बीतने के बाद भी एक बार इस रोड ध्यान नहीं दिया अब देखना होगा कि राज्य में सरकार बदल कर भाजपा की सरकार आ चुकी है वही इस रोड को कितना जल्दी निर्माण करती हैं
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर एस साझी ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से सौदूर बांध रोड निर्माण है। कई वर्ष राज्य सरकार का प्राक्कलन तैयार कर भेज गया था। जिसे इस वर्ष के बजट में शामिल किया गया है। स्वीकृति हो रहा है बारिश को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार व वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के अनुसार अधिक गड़े को रिपेयरिंग किया जा रहा है
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पैकरा ने बताया कि मेन रोड से अंदर सोंदूर बांध तक रोड हमारे विभाग के अंडर में नहीं आता है। अगर हमारे विभाग को हेंड ओवर कर दिया जाये तो विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार कर बजट स्वीकृति प्रदान के लिए भेज दिया जाएगा उसके बाद तत्काल निर्माण कराया जाएगा कहा