Ad Code

Responsive Advertisement

*विद्युत विभाग को मिले 4 हज़ार से अधिक आवेदन* *अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण*

 


 धमतरी /सुशासन तिहार में धमतरी जिले में विद्युत विभाग को प्राप्त मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदनों में से अधिकांश आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। सुशासन तिहार 2025 के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड को विद्युत से संबंधित मांग के 3 हजार 859 आवेदन एवं शिकायत के 631, कुल 4 हजार 490 नग आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें प्रमुखतः मांग से संबंधित नये विद्युत कनेक्शन के 1145 नग, सौर कनेक्शन के 247 नग, नये विद्युत पोल लगाने के 293 नग, नया दासफार्मर की मांग 85 नग, खराब ट्रांसफार्मर बदलने के 05 नग आवेदन प्राप्त हुए । शिकायत संबंधी आवेदनों में प्रमुखतः नया विद्युत कनेक्शन संबंधी 43, बिजली बिल सुधार संबंधी 103, लो वोल्टेज संबंधी 15, तार खंभा सीधा करने संबंधी 45, बिजली कटौती संबंधी 8, खराब ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी 8 एवं खराब मीटर बदलने संबंधी 151 शिकायतें प्राप्त हुई । लाभान्वित हुए 146 नया कनेक्शन प्रदान किये गये । 60 नग नया पम्प कनेक्शन हेतु कार्यादेश जारी किये गये । 04 सोलर कनेक्शन हेतु पंजीकृत किये गये । 105 मीटर बदली किया गया । 07 नया पोल लगाया गया ।

Ad Code

Responsive Advertisement