Ad Code

Responsive Advertisement

*थाना कुरूद द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर,भेजा जेल*


 

*आरोपी से 35 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 3500/- रू० जप्त कर,आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही* 

*धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कर रही है कार्यवाही*

 धमतरी पुलिस,थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति थैले में शराब लेकर एनएच 30 के पास बालाजी कॉलोनी जाने वाले रास्ते की ओर जा रहा है की सूचना पर तत्काल थाना कुरूद के सउनि.संतोष कोमरा एवं हमराह स्टॉफ के एनएच 30 के पास बालाजी कॉलोनी जाने वाले सीसी रोड़ में पहुंचकर बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेश कुमार पिता भुखन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना मंडी कुरूद का रहने वाले बताया,थैले की तलाशी लेने पर उसके अंदर 35 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.कुल बल्क लीटर 6.300 मिली० कीमती 3500/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०120/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी योगेश कुमार पिता भुखन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना मंडी कुरूद थाना कुरूद को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

*आरोपीगण का नाम*-: *(01)* योगेश कुमार पिता भुखन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना मंडी कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि.संतोष कोमरा,आर.राकेश साव का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement