Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण हुए आज से शुरू


धमतरी / जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज से जिले के 22 प्रशिक्षण केन्द्रों में किया गया। इसमें सब जूनियर एवं जूनियर वर्गों के बालक-बालिकाओं को खेल की बारीकियों के बारे में बताते हुए नियमित अभ्यास कराया जाएगा, जिससे खेल प्रतियोगिताओं में जिले की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर सकें। प्रभारी जिला खेल अधिकारी  पीयूष तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल खेलना ही नहीं, बल्कि खेल कौशल का विकास के साथ-साथ खिलाड़ियों में खेल भावना भी लाना है। कलेक्टर अबिनास मिश्रा ने कहा की खेल द्वारा बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास, टीम वर्क, आपस में सामंजस्य स्थापित करना, हार-जीत की परवाह किए बिना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देना जैसे उच्च गुणों का विकास होता है, जिससे एक स्वस्थ एवं जिम्मेदार नागरिक का समाज में निर्माण होता है। ऐसे शिविरों से जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाड़ियों की रूझान खेलों की ओर बढ़ेगा और नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

जिले के संचालित खेल प्रशिक्षण केन्द्र बजरंग अखाडा बनिया पारा में कुश्ती, म्युनिसिपल स्कूल खेल परिसर में एथलेटिक्स, इंडोर स्टेडियम धमतरी में कराते, किकबॉक्सिंग, कुश्ती हायर सेकेण्डरी स्कूल मुजगहन में एथलेटिक्स, हायर सेकेण्डरी स्कूल आमदी में बास्केट बॉल, लॉन टेनिस, हायर सेकेण्डरी स्कूल सम्बलपुर में ताइक्वाडो, अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरुद में हैण्डबाल, हायर सेकेण्डरी स्कूल परखंदा में नेटबॉल, बॉल बैडमिंटन, हायर सेकेण्डरी स्कूल काठौली में रग़बी, हायर सेकेण्डरी स्कूल चरमुड़िया में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, शौर्य क्रीड़ा क्लब कुंडेल योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हायर सेकेण्डरी स्कूल भोथीडीह में ड्राप रो बॉल, सॉफ्ट बॉल, हायर सेकेण्डरी स्कूल करेली बड़ी में योग, कबड्डी, खो-खो, ग्राम बोराई, 


नगरी में जुडो खेल संघ द्वारा जुडो, गर्ल्स स्कूल धमतरी में टेबल टेनिस, ताइक्वाडो, टेबल टेनिस, क्रिकेट, पी.एम. एक्सीलेंट विद्यालय नगरी में फुटबाल, एथलेटिक्स खेलों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Ad Code

Responsive Advertisement