Ad Code

Responsive Advertisement

युवा : धमतरी के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की पहल


आज के जमाने के प्रचलित रोजगार क्षेत्रों में मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

ऑनलाईन करा सकते हैं पंजीयन

धमतरी / धमतरी जिले के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे या बारहवीं कक्षा पास युवाओं के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवा कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं का कौशल उन्नयन और मूल्य वेल्यू ऑडिशन करने आज के जमाने के प्रचलित रोजगार क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी, डिजीटल और पेशेवर छोटे-छोटे पाठ्यक्रमों से जोड़कर उन्हें व्यवहारिक कौशल से लैस किया जाएगा, ताकि वे रोजगार के बेहतर अवसर पा सकें और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों और सोशल मीडिया से जुड़े क्रियेटर्स के साथ बैठक कर चर्चा भी की।

 बैठक में कलेक्टर ने बताया कि युवा कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले के बारहवीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आज के जमाने की डिजीटल तकनीकों और पेशेवर कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इन युवाओं को एक-दो माह के ऐसे छोटे व्यवसाय पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके बाद वे तुरंत ही अपना काम शुरू कर सकते हों। कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में प्रशासन द्वारा डिजीटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाईनिंग, फ्री लाउसिंग, सायबर सुरक्षा, एआई तकनीक, ड्रोन और रोबोटिक्स, फाईनेंशल मेनेजमेंट, शेफ एंड कुकिंग तथा ब्यूटिशियन जैसे शॉर्ट टर्म व्यवसायों में प्रशिक्षित करने की योजना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी महाविद्यालयीन प्राचार्यों को अपने-अपने कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों का डेटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने युवा कार्यक्रम का पोस्टर और कैरियर गाईडेंस पर आधारित पुस्तिक कैरियर गाईड का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ  रोमा श्रीवास्तव, लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक संचालक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।


 कलेक्टर मिश्रा ने युवा कार्यक्रम के बारे में आगे बताया कि जिले में युवाओं का कौशल उन्नयन कर उनमें नेतृत्व, संवाद कौशल, नैतिकता और कार्यस्थल पर अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन भी शुरू कर दिया गया है। इच्छुक युवा अपने पसंद के शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। एक युवा एक से अधिक कोर्स के लिए भी पंजीयन करा सकता है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि युवाओं को ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों तरह से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्टिकल भी कराए जाएंगे। इसके साथ ही सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और गूगल, पेटीएम, निकॉन जैसी कम्पनियों में प्लेसमेंट के लिए भी सहायता की जाएगी। 

दो दिनों में 500 से अधिक युवाओं ने कराया ऑनलाईन पंजीयन-

 वॉट्सएप चैनल के लिंक https://shorturl.at/kldp3 या क्यू आर कोड स्कैन करके भी किया जा सकता है। पिछले दो दिनों में युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए 500 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। 15 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने एआई तकनीक, 14 प्रतिशत ने डिजीटल मार्केटिंग, 13 प्रतिशत ने ग्राफिक डिजाईनिंग, लगभग 10 प्रतिशत ने ब्यूटिशियन और लगभग 8 प्रतिशत ने शेफ और कुकिंग पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन कराया है। युवा इसके लिए 15 मई तक पंजीयन करा सकते हैं।

Ad Code

Responsive Advertisement