*जे सी बी से रेत परिवहन मार्ग किया गया क्षतिग्रस्त*
*सुशासन तिहार में मिली अवैध रेत परिवहन की शिकायत*
धमतरी / प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों की समस्या, मांग और शिकायतों का निराकरण तेज़ी से किया जा रहा है। सुशासन तिहार में मिली शिकायत के आधार पर ग्राम-कोलियारी से अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर जप्त किए गए। इन ट्रैक्टरों को कलेक्ट्रेट स्थित कम्पोंजिट बिल्डिंग में अभिरक्षा में रखा गया है।
इसके अलावा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश और खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा 02 मई को सेमरा बी में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही कर 2 ट्रैक्टर जप्त किया गया। इसमें एक ट्रेक्टर ग्राम पंचायत सेमरा बी में तथा एक ट्रेक्टर पुलिस थाना भखारा में सुरक्षार्थ रखा गया है। ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर ग्राम सेमरा बी में अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से रेत परिवहन मार्ग को पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। इसके साथ ही खान और खनिज विकास और विनियमन अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा रेत एवं अन्य खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार की जा रही है।