Ad Code

Responsive Advertisement

अपने भाई के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल


 

* शांति भंग कर,अपने भाई के साथ मारपीट कर रहे आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी द्वारा प्रतिबंधक धारा 170/ 126,135(3) बी.एन. एस.के तहत वैधानिक कार्यवाही कर,भेजा जेल*

*शासकीय भूमी पर कब्जा के मामले में दोनों भाई के बीच विवाद एवं मारपीट को लेकर अभी तक थाना अर्जुनी में की जा चुकी है तीन बार प्रतिबंधक कार्यवाही एवं अपराध पंजीबद्ध*


आज दिनांक 13.05.25 को नीलकमल साहू साहू पिता स्व.राजू साहू उम्र 27 वर्ष साकिन परसतरई, द्वारा थाना अर्जुनी शासकीय जमीन पर कब्जा के मामले में आपसी जमीन संबंधी घरेलू विवाद को लेकर आये दिन विवाद एवं मारपीट किया जाता है।

आज पुन: थाना अर्जुनी आकर नीलकमल साहू तेज आवाज में चिल्ला चिल्लाकर अपने भाई व्यासनारायण साहू के साथ भी मारपीट कर रहा था,जिसको पुलिस द्वारा भी मना करने पर भी रुक नही रहा था अपने भाई को पीटने पर उतारू हो गया था। 

जिस पर थाना अर्जुनी द्वारा परिशांति कायम करने धारा 170/126,135(3) बी.एन.एस.के तहतआरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।


आरोपी नीलकमल साहू द्वारा शासकीय भूमी पर कब्जा कर जमीन के नाम पर अपने भाई व्यास नारायण के साथ आये दिन वाद विवाद एवं मारपीट किया जाता है।

जिस पर दोनों भाईयों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में वर्ष 2018 में 151,107 116(3)जा.फौ. के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही भी की गई है।

वर्ष 2023 में धारा 294,323,506,34 भादवि.एवं वर्ष 2023 में 294,323,341,506,34 भादवि.के तहत नीलकमल साहू एवं उनके भाई व्यास नारायण साहू के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध एवं प्रतिबंधक कार्यवाही की जा चुकी है।


*आरोपी का नाम*-: नीलकमल साहू पिता स्व.राजू साहू उम्र 27 वर्ष साकिन परसतरई,थाना अर्जुनी,जिला-धमतरी

(छ.ग.)

Ad Code

Responsive Advertisement