Ad Code

Responsive Advertisement

*नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान में निकली धमतरी पुलिस डीआरजी टीम को मिली सफलता*


*चमेंदा जंगल में नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये दैनिक उपयोगी का सामान किया गया बरामद,अभी सर्चिंग जारी*

*दो सप्ताह पूर्व में भी चंमेदा के जंगल में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया कुकर बम,पाईप बम,टिफिन बम किया गया था बरामद*

 पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी.नगरी)श्री शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में डीआरजी.धमतरी की टीम द्वारा नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।

इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चमेदा के जंगल में कुछ नक्सली उपस्थित हैं,जिसकी सूचना पर तत्काल डीआरजी धमतरी की टीम द्वारा ग्राम चमेदा के जंगल में सर्चिंग पर रवाना हुए।

सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा डम्प की गई सामग्री बरामद कि गई है।

*बरामद सामग्री*-: 

*01* कुकर बम बनाने दस नग कुकर

*02* 15 लीटर के तीन टीने की डिब्बा

*03* 02 नग नीले रंग की प्लास्टिक ड्रम शामिल है।

नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कुकर बम बनाने वाले यह सामग्री को डम्प करके रखा गया था।


उल्लेखनीय है की धमतरी पुलिस डीआरजी द्वारा दो सप्ताह पूर्व में भी चंमेदा के जंगल में ही नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया कुकर बम,पाईप बम,टिफिन बम मिले थे, जिसको नष्ट कर नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के मनसूबों को नाकाम किया गया।

 नक्सल गतिविधियों को देखते हुए लगातार नक्सल सर्चिंग अभियान जारी है।

Ad Code

Responsive Advertisement