Ad Code

Responsive Advertisement

सुशासन तिहार में मिले आवेदन का किया गया तुरंत निराकरण

हेमलता के घर पहुंच स्वास्थ्य टीम ने की आंखों की जांच, दिया चश्मा

धमतरी / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार का लाभ अब घरों तक भी पहुंचने लगा है। आवेदकां द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्यवाही तेजी से की जा रही है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी लोगों को बताया जा रहा है और इनका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की जा रही है।

              धमतरी जिले के वनांचल नगरी स्थित ग्राम उमरगांव की कुमारी हेमलता मानिकपुरी ने सुशासन तिहार में अपनी आंखों की परेशानी के संबंध में आवेदन दिया था। आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेमलता के घर में दस्तक दी। इस दौरान टीम द्वारा हेमलता के आंखों की बारिकी से जांच की और उपचार के बाद उन्हें चश्मा की जरूरत बताई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदक हेमलता के आखों का उपचार तो किया गया ही, साथ ही उन्हें निःशुल्क चश्मा भी दिया गया। अपने ही घर में आंखों का उपचार होने और चश्मा मिलने पर हेमलता ने खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री श्री साय का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पहले आंखों में तकलीफ होने की वजह से वह पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थी। अब उन्हें चश्मा मिल जाने से पढ़ने-लिखने में आसानी हो रही है।

Ad Code

Responsive Advertisement