Ad Code

Responsive Advertisement

*कर्मचारी गिरफ्तारी वारंट अदम तामिल को तस्दीक ना करने से थाना प्रभारी को जारी किया गया,कारण बताओ नोटिस*


*पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना दुगली का किये आकस्मिक निरीक्षण*

*थाना भवन,थाना परिसर,मालखाना, बंदीगृह,कंप्यूटर कक्ष, रोजनामचा, सहित रजिस्टर का निरीक्षण कर, साफ सफाई के दिये निर्देश*

*थाना आने वाले फरियादी या शिकायत कर्ता से शिष्ट व्यवहार रखने के भी दिये निर्देश* 

*थाने के लंबित अपराधों, शिकायत,मर्ग एवं लंबित मामले,लंबित पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश*

पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना में आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी एवं विवेचकों से पेंडिंग अपराधों,शिकायत,मर्ग एवं लंबित अपराधों की पेंडिंग सूची का अवलोकन किया गया एवं सुशासन त्यौहार में प्राप्त शिकायत पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

थाने में सभी विवेचकों से लंबित किसके-किसके पास कितना लंबित है जानकारी ली गई एवं लंबित शिकायत,लंबित अपराध, लंबित मर्ग,लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये गए।

साथ ही केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्यन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने के भी निर्देश दिये। 

कर्मचारी गिरफ्तारी वारंट अदम तामिल को तस्दीक ना करने से थाना प्रभारी सउनि.प्रकाश नाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


 थाना क्षेत्र में हुए अपराधों कि रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।


 थाना दुगली के रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, अपराधियों की सूची,कंप्यूटर कक्ष,अपराधों की जांच, फरार आरोपियों की जानकारी ली गई।

थाना क्षेत्रों में बेसिक पुलिसिंग करने एवं बीट सिस्टम का संचालन क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों एवं अपराधों में अंकुश लगाने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर थाना प्रभारी दुगली सहित सभी थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement