Ad Code

Responsive Advertisement

*विकासखण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*


 कुरूद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुरिया कुरूद में विकासखण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें धमतरी जिले के चारों विकासखंड मगरलोड कुरूद धमतरी एवं नगरी के शिक्षक शामिल हुएl मास्टर ट्रेनर्स मास्टर अवध राम साहू व्याख्याता मेघा, आर डी साहू कुरूद, साहू पोलेंद्र करभाल बठेना सुरेंद्र कुमार नेताम बेलरगांव ने युवा संसद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 


 प्रशिक्षण में बताया गया कि संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने,अनुशासन की स्वस्थ आदतें विकसित करने और भिन्न विचारों के प्रति सहिष्णुता विकसित करने और छात्र समुदाय को संसद की प्रक्रिया और कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए यह प्रतियोगिता विकासखंड जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाता हैl ।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद स्कूल के प्राचार्य एवं चारों विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण में भरपूर सहयोग रहाl जिले के समस्त व्याख्याताओ ने प्रशिक्षण लिया ताकि सम्भागीय कार्यालय के निर्देशानुसार युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसदीय कार्यविधियों, प्रकियाओं एवं इसकी गरिमा पर विस्तृत चर्चा की गई।

Ad Code

Responsive Advertisement