Ad Code

Responsive Advertisement

*एसपी धमतरी के निर्देश पर अवैध शराब व नशे के कारोबार पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा*


 

*धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही- कुरूद थाना ने डांडेसरा में गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*

 *आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख)एन.डी.पी. एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, भेजा गया जेल*

● एसपी. धमतरी के कुशल निर्देशन में थाना कुरूद पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गांजा तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया और मादक पदार्थ जप्त किया है।

●थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि एक प्लेटिना मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा लेकर डांडेसरा की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुरूद पुलिस द्वारा डांडेसरा नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज कुमार ध्रुवंशी पिता वेशलाल ध्रुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी कसही थाना कुरूद जिला धमतरी बताया।

● *आरोपी के पास से किया गया जप्ती संपत्ति -:*

●एक काले रंग का छिटदार बैग, जिसमें एक पीली पॉलिथीन में 479 ग्राम एवं एक भूरे रंग की पॉलिथीन में 1.020 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (कुल 1.499 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 15,000/-रूपये ) बरामद किया गया।

● साथ ही एक पुरानी बजाज प्लेटिना मोटरसायकल क्र. CG 05 E 6871 (कीमत 25,000/-रूपये ) भी जब्त की गई।

●कुल जप्त संपत्ति-: 40,000/-रूपये 

●आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 210/25 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Ad Code

Responsive Advertisement