Ad Code

Responsive Advertisement

*डिपो पारा में पुलिस की दबिश - हिरोइन बेचते युवक को रंगे हाथ पकड़ा*

 *आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया जेल*

एसपी धमतरी के निर्देशन में जिले में नशा व अवैध गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।

 इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डिपो पारा स्थित कला मंच के पास एक युवक अवैध रूप से हिरोइन (चिट्टा) बेच रहा है।

*आरोपी से 06 नग हिरोइन (चिट्टा), नकदी व मोबाइल सहित 15,100/- रूपये का सामान किया गया जप्त*

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। 

पूछताछ में अपना नाम  

 *आरोपी का नाम* -:

 रवि सोनी पिता मोतीलाल सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला बताया।

 *जप्त सामग्री*

गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ:

 06 नग हिरोइन (बिट्टा) वजनी 01 ग्राम, कीमती 6,000/-रूपये 

●सिल्वर फाइल पेपर (10/- का नोट आकार का गोलाकार)

●एक लाईटर

●विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 7,000/-रूपये 

●नकद रकम 2,100/-रूपये 

●कुल जुमला कीमती – 15,100/-रूपये


◆ *कानूनी कार्यवाही*-: 

बरामदगी के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 200/25 धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

● *धमतरी पुलिस का संदेश*

● जिले में वैध शराब और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

● नशे की तस्करी व खपत पर रोक लगाने पुलिस की लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

● आम जनता से अपील है कि नशा तस्करी संबंधी कोई भी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Ad Code

Responsive Advertisement