Ad Code

Responsive Advertisement

*मगरलोड वर्ष 2007 के शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के भर्ती घोटाले के मामले में धमतरी पुलिस ने किया तीन आरोपी को गिरफ्तार*



*फर्जी प्रमाण पत्र और अंक तालिका में हेरफेर कर चयन कराने का था मामला*

◆ थाना मगरलोड में वर्ष 2007 की शिक्षाकर्मी वर्ग-03 भर्ती प्रक्रिया में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र एवं अंकों में हेरफेर कर चयन कराने के मामले में अपराध क्रमांक 124/11 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि तथा 3(9), 4 एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

◆ जाँच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 17/09/2025 को आरोपीगण-: 

◆ *आरोपीगण का विवरण*-: 

◆ (01) ईशु कुमार निवासी कमरौद,थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

◆ (02) सिता राम निवासी मेघा,थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

◆ (03) कोमल सिंह निवासी मोंहदी,थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है।


आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपात्र अभ्यर्थियों को चयनित कराने तथा पात्र अनुसूचित जाति-जनजाति अभ्यर्थियों को जानबूझकर वंचित करने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

Ad Code

Responsive Advertisement