जिसमें ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमति माधुरी मोहित साहू, उपसरपंच पूनम साहू, पंचगण धनेश्वरी साहू, मिलन निषाद, संतोष निषाद, दीपा साहू, राजुला सतनामी, मनोज पटेल, पदमा साहू, खिलेश साहू, मुन्ना निषाद, गजेंद्र साहू, तला निषाद, मोहित साहू, लुकेश साहू, सचिव, गांव के वरिष्ठ नागरिकगण गिरेंद्र साहू, ,दुर्गेश यादव, चोवाराम चक्रधारी युगल साहू,सीताराम, देवेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, निशा मुरारी वैष्णव, रूपराम, राजा, मोनू, परमानंद, मनीष निषाद, विवेक वैष्णव, झम्मन लोहार, श्यामलाल सोनकर, शैल बाई, टुकेश्वरी साहू,गोविंद निषाद सहित ग्राम में गठित ग्रीन आर्मी के समस्त सदस्यगण एवं ग्रामवासीयों ने अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए नरेन्द्र मोदीजी जी के जन्मदिन को यादगार एवं अर्थपूर्ण बनाया ।।