ब्रेकिंग: नवापारा पहुंचे सीएम साय, राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, द
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर के हरिहर स्कूल मैदान में उतर गया है। सीएम साय हरिहर स्कूल मैदान से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वे राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, नवापारा विधायक इंद्र कुमार साहू और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।
https://x.com/i/broadcasts/1OwxWegLNgVGQ?t=2mgz7hde0SeCYgBXxzGFaQ&s=09
👆👆👆👆