राजू साहू की खास रिपोर्ट
करेली चौकी अंतर्गत एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम हसदा में बुजुर्ग ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
घटना 23 अगस्त की रात लगभग 8 बजे की है। बड़े करेली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हसदा ग्राम में हत्या से सनसनी फैल गई है। गांव की महिला पुष्पलता मारकंडे उम्र लगभग 26 वर्ष की 65 साल के बुजुर्ग ने चाकू मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला का पति पिछले 1 साल से जेल में है और महिला अकेली रहा करती थी। शनिवार को अचानक बुजुर्ग ने उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही करेली चौकी प्रभारी सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी जगन्नाथ को हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।