Ad Code

Responsive Advertisement

*शराब सेवन एवं सायरन का प्रयोग करने वाले कार चालक के विरूध्द की गई कार्यवाही*


 

 ग्राम पाली फिगेश्वर मे बस्ती के अंदर ईनोवा क्रमांक सी.जी. 04 एस0बी0 8164 के चालक जयकांत बांधे निवासी परसवानी बलौदाबाजार के द्वारा अपने वाहन इेनोवा को शराब सेवन कर सायरन हुटर बजाते हुये तेज गति से चालते पाये जाने पर वाहन चालक जयकांत बांधे संतलाल बांधे उम्र 25 साल ग्राम परसवानी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119 (3), 185 के तहत कार्यवाही की गई। प्रकरण में इनोवा वाहन को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश की गई।

Ad Code

Responsive Advertisement