Ad Code

Responsive Advertisement

करेली छोटी में रामधुनी गायन एवं झांकी प्रतियोगिता 12सितंबर से.,....



     करेली छोटी में त्रि-दिवसीय छग स्तरीय रामधुनी गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन ऋच्छिन माता चौक में 12 सितम्बर से 15 सितंबर 2025 तक मातृ आस्था सेवा मंच के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों एवं दानदाताओं के सहयोग से किया जाना है । कार्यक्रम की तैयारी में मातृ आस्था सेवा मंच के सभी सदस्य गण लगे हुए हैं।लखन लाल साहू सचिव बताया कि  कार्यक्रम संयोजक मातृ आस्था सेवा मंच करेली छोटी

Ad Code

Responsive Advertisement