मृतक का नाम पोखराज साहू पिता बसंत साहू उम्र 38 साल ग्राम करेली बड़ी घटना दिनांक 13,9,2025 के शाम 7:30 से 14,9,2025 के प्रातः 6:30 के मध्य अपने घर के छत के ऊपर बने कमरा में लकड़ी के म्यार में प्लास्टिक के रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है मृतक के दो बच्ची है
जो अपने नाना के घर में रहती थी और उसके बड़े भाई उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में है मृतक अपने घर में अकेला रहता था जो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली करेली चौकी के पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया चौकी प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिर हाल अज्ञात जाता है आगे की जांच में जुड़ गई है