*शास.हाई स्कूल मोहंदी के स्काउट-गाइड छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से दिया नशा मुक्ति का संदेश*
*बैंक ठगी,साइबर फ्रॉड और यातायात नियमों पर भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी*
एसपी. धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा ग्राम जामली स्थित दंतेश्वरी चौक में नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश*-:
इस अवसर पर हाई स्कूल मोहंदी के स्काउट-गाइड छात्रों ने नशा मुक्ति के संबंध में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गीत, नाटक एवं नारों के माध्यम से छात्रों ने समाज को यह संदेश दिया कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है और इससे दूर रहना ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
*साइबर क्राइम और यातायात नियमों पर जागरूकता*-:
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्रों एवं ग्रामीणजनों को बढ़ते साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट एवं मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करना आज के समय की आवश्यकता है।
किसी भी अज्ञात कॉल/लिंक पर विश्वास न करना,
ओटीपी, बैंक डिटेल या पासवर्ड साझा न करना,
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना,
जैसे सुरक्षा उपायों पर विशेष बल दिया गया।
साथ ही यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर प्रकाश डाला। हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने और ओवरस्पीडिंग व नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई।
*बैंक ठगी से बचाव पर विशेष सत्र*-:
थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मगरलोड शाखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार साहू से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणजनों को बैंक धोखाधड़ी एवं साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। उन्होंने समझाया कि किसी भी स्थिति में अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साझा न करें तथा संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत बैंक एवं पुलिस से संपर्क करें।
*नशा मुक्ति की शपथ*-:
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सभी ने नशे से दूर रहकर समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। धमतरी पुलिस का संदेश - नशा मुक्त समाज, सुरक्षित समाज