Ad Code

Responsive Advertisement

*पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब व नशे के कारोबार पर कसा जा रहा शिकंजा*


  *धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही-रूद्री पुलिस ने कैलाशपति नगर अटल आवास में अवैध गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*

 *आरोपी के विरुद्ध थाना रूद्री में एन.डी. पी.एस. एक्ट की धारा 20(बी),29 के तहत अपराध दर्ज, भेजा गया जेल*

 *कार्यवाही का विवरण-:* धमतरी पुलिस थाना रूद्री पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक और सफलता मिली है।

 थाना रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाशपति नगर अटल आवास रूद्री निवासी एक व्यक्ति अपने घर में बिक्री हेतु गांजा छिपाकर रखा है। 

सूचना को गंभीरता से लेते हुए रूद्री पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। गवाहों के समक्ष कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने पास गांजा रखना स्वीकार किया।

 *जप्ती विवरण:-*

पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से - एक लाल रंग का टीन डिब्बा,जिसके अंदर एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला में रखा हुआ कुल 01 किलो 158 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 10,000/-रूपये )

बरामद किया। *आरोपी का विवरण:-नाम – नरेंद्र धृतलहरे पिता – स्व. रामरतन धृतलहरे उम्र – 32 वर्ष पता – कैलाशपति नगर अटल आवास, थाना रूद्री, जिला धमतरी (छ.ग.)

आरोपी के विरुद्ध थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 33/25, धारा 20(बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 *धमतरी पुलिस की अपील:*

धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबारियों एवं शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आमजन से अपील है कि यदि कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Ad Code

Responsive Advertisement