@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
मधुबन पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवानी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में आनंद मेला एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसका इनाम वितरण किया गया. पेंटिंग में प्रथम कुमारी नेहा, निबंध में प्रथम कुमारी जानकी, रास्ता खींच में कक्षा 12वीं की बालिकाएं, वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं आदि प्रथम स्थान प्राप्त किया, उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य बीके साहू संचालक कमल नारायण यादव ऊपरचार्य एलके साहू व्याख्याता आरसी साहू बी एल निषाद डोमन दीवान के के साहू आनंद यादव धर्मेंद्र तोमेश कुमार रितु रानी निर्मलकर अमलेश्वरी सेन झरना साहू गायत्री साहू खिलेश्वरी साहू रूपसिंह कंवर उपस्थित थे।