@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
एनएसयुआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन जी के नेतृत्व में मरौद भाठागांव (कुरूद) टोल प्लाजा का विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर घेराव किया गया। जिसमें CG05 पासिंग गाड़ियों का टोल फ्री, स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर अल्टीमेटम दिया गया जिसमें संबंधित टोल ठेकेदार द्वारा 5 तारीख तक उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी एनएसयुआई जिला धमतरी द्वारा दी गई। घेराव में मुख्य रूप से एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, धमतरी विधायक ओंकार साहु जी, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जी, प्रमोद कुंजाम उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, भेपेंद्र कंवर जिला सचिव एनएसयुआई धमतरी, लक्की निर्मलकर एनएसयुआई उपाध्यक्ष मगरलोड, टीकुमार, रूपेश कुमार एवं साथी उपस्थित रहे।।