@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
धमतरी:- धमतरी जिले के एकमात्र आदिवासी ब्लाक नगरी में पेसा दिवस पर भारत सरकार के सलाहकार नावेद जालम पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली तथा डॉ अशोक कुमार जायसवाल संकाय सदस्य (पंचायती राज) राज्य ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर द्वारा ग्राम पंचायत सांकरा में उपस्थित होकर पेसा ग्राम सभा को दिए शक्तियां अधिकार व पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों
, मैदानी स्तर पर पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों का पेसा से संबंधित संविधान के 11 वी अनुसूची में उल्लेखित 29 विषयों के बारे में ग्राम सभा के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ बारीकी से चर्चा किया।ग्राम सभा के कार्यकारी संसाधन नियोजन व प्रबन्धन समिति एवं शांति न्याय समिति के सदस्यों से बारी बारी से चर्चा किया। कार्य करने में हो रही कठिनाई तथा बेहतर करने ग्रामीणों से सुझाव लिया गया। पेसा से संबंधित किये जा रहे प्रयासों व कार्य की प्रशंसा की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सांकरा के ग्राम सभा अध्यक्ष प्रयागचंद बिसेन, पंच बल्लू ठाकुर, हेमलाल ध्रुव, जयश्री साहू, लता ध्रुव, फुलेश्वरी धुव , ईश्वर मत्स्यपाल , रुपेश पटेल,मिलन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मदन सेन तथा पेसा के दोनों समिति के सदस्यों, महिला समूहों के सदस्यों , ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सचिव मदन सेन ने चैनल इंडिया Rknews/cg/mp को बताया कि पेशा ग्राम सभा को दिये हुए शक्ति के बारे विस्तार से बताया।