Ad Code

Responsive Advertisement

*कन्या शाला के वार्षिक उत्सव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को अपने बीच पाकर छात्राये हुई गदगद*


 नगरी/सिहावा -स्व अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या शाला के वार्षिक उत्सव में छात्राओं की प्रस्तुतियो ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया व लोगो को सुंदर संदेश प्रदान किया।

वार्षिक उत्सव में चार चांद तब और लग गए जब नगर के नव निर्वाचीत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा अपने पार्षद साथियों के साथ छात्राओं का उत्साह वर्धन करने पहुँचे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रतिमा देवांगन ने किया।विशेष अतिथि के रूप में वार्ड की नव निर्वाचित पार्षद चेलेश्वरी साहू,पार्षद गण राजा पवार,यशकरण पटेल,देवचरन ध्रुव,अंबिका ध्रुव,अलका किरण साव, शंकर देव,विनीता कोठारी, सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।प्राचार्या श्रीमती नाग जी ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शाला विकास से सम्बंधित कुछ मांगे रखी जिसे यथा शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन उपस्थित अतिथियों ने दिया।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने विजय को नगरवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि छात्राओं के हित में उनका हर कदम आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि शासन बालिका शिक्षा के प्रति गम्भीर है और बालिकाओं को हर सम्भव अनुकूल परिस्थिति निर्माण कर शासन आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।छाबड़ा ने कहा कि नगरी नगर में कन्या शाला का अपना इतिहास रहा है और इस संस्था से अनेक ऐसी छात्राएं पढ़ कर निकली है जो आज उच्च पदों पर आसीन होकर नगरी नगर का नाम रोशन कर रही है।

कार्यक्रम में छात्राओ के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा की लोग अपनी जगह पर जड़वत होकर अंत तक कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिता सोम ने किया

Ad Code

Responsive Advertisement