Ad Code

Responsive Advertisement

*लगातार ड्रोन के माध्यम से धमतरी शहर के गतिविधियों पर भी निगाह रखी जायेगी*


*शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली को संपन्न कराने को लेकर कानून- व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओपी कुरूद ने कुरूद में निकाली फ्लैग मार्च*

पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में एसडीओपी.कुरूद  रागिनी मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुरुद श्री अरुण साहू के नेतृत्व में आज कुरूद में फ्लैग मार्च निकाला गया।

 फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से मिलकर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से पूरे उत्साह के साथ मनाने की अपील की गई।

 इस दौरान एसडीओपी कुरूद ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें रंग गुलाल से परहेज है उन लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि होली सौहार्द्र का पर्व है जिसमें बड़े छोटे में भेद नहीं किया जाता और सभी लोग समरसता के साथ इस पर्व को मनाते हैं।


 हर बार की तरह इस बार भी कुरूद वासी सद्भाव का परिचय देंगे एवं होली पर्व को खुशी-खुशी मनाएंगे।

       फ्लैग मार्च से पहले पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश दिया गया था।

 जिसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां का जायजा लिया गया एवं निर्देश दिया गया की घनी आबादी वाले क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जाए एवं पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए।

 हर सस्पेक्टेड व्यक्ति को चिन्हित किया जाए एवं उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्यवाही की जाए। कहीं भी हुड़दंग की घटना नहीं घटनी चाहिए एवं इस तरह की चीज पाई जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हुडदंगियो के विरुद्ध की जाए।

 पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहे एवं पूरी चौकसी बरते, इसका खास ध्यान रखा जाए।

लगातार ड्रोन के माध्यम से धमतरी शहर के गतिविधियों पर भी निगाह रखी जायेगी।

Ad Code

Responsive Advertisement