*स्थायी वारंटी आरोपी रायसिंग वट्टी लगभग 15 साल से चल रहा था फरार,धमतरी पुलिस द्वारा आरोपी का लगातार किया जा रहा था पतासाजी*
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले के फरार आरोपियों की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने एवं स्थायी वारंटियो की पतासाजी कर तामिली करते हुए संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थाना कोतवाली के अप.क्र.631/2005 ,धारा 379 भादवि.चोरी के मामले में मान.न्यायालय द्वारा जारी
*स्थायी वारंटी आरोपी*-: रायसिंग वट्टी पिता हलाल वट्टी उम्र 40 वर्ष, साकीन गढ़सिलयारी,थाना केशकाल,जिला कोंडागांव (छ.ग.) अपने गांव गढ़सिलयारी आया हुआ है, की सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली की टीम रवाना हुए और स्थायी वारंटी के घर में होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर,धमतरी लाकर मान. न्यायालय में पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,सउनि.तेजू राम सिन्हा,आर.अंशूल राव सालूंके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।