*आरोपी से कुल 30 पौवा देशी मसाला कीमती 3000/-रूपये,बिक्री रकम 560/- रू० एवं प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मो.सा. कीमती 40,000/- रूपये,कुल 43,560/- रूपये किया गया जप्त*
*आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर,थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*
धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम जीजांमगांव में एक व्यक्ति मोटर सायकल के डिक्की में शराब रखकर बेच रहा है की सूचना पर हमराह स्टॉफ पहुंचकर बताये ग्राम जीजांमगांव बाजार चौक के पास बरगद के पेड़ के नीचे एचएफ डिलक्स मो०सा० क्र० CG 07 BQ 1459 में बैठ कर शराब बिक्री कर रहा था,जिसको पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम कोमल बांधे पिता मंगल बांधे उम्र 50 वर्ष ग्राम मुल्ले का रहने वाले बताया,मोटर सायकल के डिक्की की तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर 30 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.भरी हुई कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3000/- रूपये, बिक्री रकम 560/- रूपये एवं एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमती 40,000/- रूपये कुल 43,560/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर,थाना कुरुद में अप० क्र०122/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कोमल बांधे को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपी का नाम*-: *(01)* कोमल बांधे पिता मंगल बांधे उम्र 50 वर्ष ग्राम मुल्ले,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर. शेषनारायण पांडेय,दारा चंद्राकर सैनिक गोविंदा धृतलहरे का विशेष योगदान रहा।