*समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान-सांसद कांकेर भोजराज नाग*
*प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत 5 आवासो की हितग्राहियो को सौपी चाबी*
*शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत सामग्रियों का किया वितरण*
धमतरी /नगरी विकासखंड के गट्टासिल्ली में आयोजित समाधान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र, कांकेर भोजराज नाग शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा आपकी मांगो, शिकायतों और समस्याओ को दूर करने के लिए समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन लिए गए, जिनकी जानकारी इन समाधान शिविरो में दी जा रही है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने पर काम किया जा रहा है और वह तभी संभव हो सकता है, जब लोगो तक शासन की योजनाएं पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानो से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी किया है। वही प्रदेश की महिलाओ को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रूपए देकर उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत किया है। प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जा रहे है। ऐसे पात्र हितग्राही जिनका नाम सर्वे सूची में नहीं जुड़ पाया था उनका भी नाम जोड़ने सर्वे किया जा रहा है।
सांसद नाग ने कहा कि सरकारी नौकरी के अवसर सीमित हैं एवं इसमें बहुत ज्यादा प्रतियोगिता है। युवा अपने पारंपरिक कार्यो को आधुनिक तरीके अपनाकर करें तो इससे लाभ होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कौशल विकास और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जैसी योजनाएं लाई हैं, जिसका लाभ युवा उठा सकते हैं । सांसद ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज की मांग है अब समय आ गया है कि हम सब एक जागरूक नागरिक बनकर जल संरक्षण की दिशा में काम करें बरसात के पानी को तालाब डबरी डेम आदि में संग्रहित कर उनका सुनियोजित उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को गर्मी में धान की फसल नहीं लगाने के लिए आह्वान किया तथा फसल चक्र परिवर्तन के लिए कार्य करने कहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत शासन प्रशासन आपके द्वार तक चलकर आए हैं और आप सभी अपनी समस्या बता सकते हैं। ग्राम के प्रत्येक नागरिक तक शासन की योजना पहुंचे इसके लिए कार्य करने की जरूरत है। शासन की महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन जैसी विभिन्न योजनाएं लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।
गट्टासिल्ली क्लस्टर में कुल 3865 मांग एवं 44 शिकायत संबंधी आवेदन मिले। समाधान शिविर में जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष श्री महेश गोटा सहित अनुविभागीय अधिकरी (राजस्व), द्वारा सभी स्टालो का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, ग्राम पंचायतों के सरपंच और विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर में सभी विभाग द्वारा प्राप्त मांग एवं शिकायतों का जानकारी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वीकृति आदेश एवं सामग्री का वितरण किया गया जिसमे मतस्य पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राही को जाल, पशुधन विभाग द्वारा उघमिता योजना अंतर्गत अनुदान राशि 93 हजार 200 रू चेक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 03 हितग्राही को राशन कार्ड, 01 हितग्राही को जाब कार्ड, 03 हितग्राही को चश्मा, 02 हितग्राही को पी एम आवास की चाबी दिया गया ।
इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 02 हितग्राही का श्रम पंजीयन कराया गया, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कु प्रियंका नेताम कमार छात्रा को 10 वीं में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सांसद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 02 हितग्राही को स्वामित्व योजना, 05 हितग्राही को ऋण पुस्तिका प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग विभाग द्वारा 11 हितग्रही को आयुष्मान कार्ड दिया गया, उद्यानिकी विभाग द्वारा 05 हितग्राही को मिनीकीट एवं सब्जी सीडलींग प्रदान किया गया