Ad Code

Responsive Advertisement

त्रिवेणी संगम राजिम के महोत्सव मंच के सामने मे एक अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस


राजिम/ गरियाबंद :- राजिम के त्रिवेणी संगम के पैरी नदी किनारे में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक राजिम के त्रिवेणी संगम में सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला है। सुबह नहाने गए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 



 मृतक की पहचान नवापारा खोलीपारा निवासी मानिक राम निषाद के रूप में हुई है। वह हमाली का काम करता था। बताया जा रहा है कि मृतक रविवार रात घर से निकला था, जो वापिस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश राजिम के महोत्सव मंच के सामने नदी में मिली। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस जगह शव मिला है, वहां करीब 8-10 फीट गहरा है। राजिम कुंभ मेले के दौरान अस्थाई सड़क बनाने के लिए रेत निकाली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की मौत इसी गड्ढे में डूबकर हुई होगी।

Ad Code

Responsive Advertisement