8 हजार 351 आवेदनों का निराकरण, आवेदकों को दी गई कार्रवाई की जानकारी
53 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया
कलेक्टर-एसपी भी शिविर में पहुंचे, ली जानकारी
धमतरी / जिले के मगरलोड विकासखण्ड के खिसोरा में आज समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी आवेदनो के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगां को उठाने कहा गया। खिसोरा क्लस्टर में सुशासन तिहार में 8 हजार 389 आवेदन मिले, जिसमें से 8 हजार 255 आवेदन मांग और 134 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। इसमें से 8 हजार 351 आवेदनों के निराकरण की जानकारी उपस्थित आवेदकों को शिविर में दी गई। इसके साथ ही 53 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा भी एसपी सूरज सिंह परिहार के साथ खिसोरा में आयोजित इस समाधान शिविर पहुंचे और विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव और अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
खिसोरा में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत मगरलोड और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को जॉब कार्ड और 2 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान का चेक दिया गया। वहीं जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा 6 हितग्राहियों को नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। पेंशन शाखा द्वारा 6 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस दिया गया। राजस्व विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, 7 हितग्राहियों को बी-1 और 4 हितग्राहियों को किसान किताब का वितरण भी किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा एक हितग्राही को कुक्कुट पालन के लिए 37 हजार रूपये का चेक दिया गया। समाधान शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों का सिकल सेल, बीपी, शुगर, सर्दी-बुखार और कमजोरी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 9 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव सहित जिला पंचायत धमतरी के सभापति टीकाराम कंवर, मीना साहू, जनपद अध्यक्ष मगरलोड विरेन्द्र कुमार साहू, श्री राजेश साहू, तिलोत्तमा साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत खिसोरा में आयोजित समाधान शिविर में आसपास के गांव मोतिमपुर, खिसोरा, हसदा, डूमरपाली, नवागांव धौ., भोथीडीह, रांकाडीह, धौराभाठा न, कपालफोड़ी और गाड़ाडीह के ग्रामीण शामिल हुए।