Ad Code

Responsive Advertisement

धमतरी के दो छात्र दसवीं की मेरिट लिस्ट में


 

सौरभ ने छठवां और समीर ने नौवां स्थान प्राप्त किया

कलेक्टर  मिश्रा ने दी बधाई-शुभकामनाएं

धमतरी  /माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गये हैं। दसवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में जिले के दो छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराकर धमतरी का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा में सौरभ जोशी ने प्रदेश में छठवां और समीर साहू ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है। कलेक्टर का बधाई संदेश लेकर आज कुरूद के एसडीएम  नभ सिंह कोशले विद्यार्थियों के घर पहुंचे। एसडीएम ने कलेक्टर की शुभकामनाओं से दोनों विद्यार्थियों और उनके परिजनों को अवगत कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

             हाईस्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा में मगरलोड विकासखंड के हायर सेकेण्डरी स्कूल बूढ़ेनी के छात्र सौरभ जोशी ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान पाया है। इसी तरह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चरमुड़िया के छात्र समीर साहू ने इस परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। समीर ने मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने सौरभ जोशी और समीर साहू को इसी तहर कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जिले के सभी विद्यार्थियों को इन छात्रों की उपलब्धि से प्रेरणा लेने और मन लगाकर पढ़ने तथा जीवन लक्ष्य प्राप्त करने की समझाईश भी दी है।

Ad Code

Responsive Advertisement