Ad Code

Responsive Advertisement

श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर व एसपी से की सौजन्य मुलाकात, पत्रकार व जनहित मुद्दों पर हुई सकारात्मक चर्चा


 

धमतरी। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, जिला इकाई धमतरी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला अध्यक्ष  गोपी कश्यप व जिला प्रभारी  ललित साहू के नेतृत्व में कलेक्टर  अविनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार से सौजन्य भेंट हेतु पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यालय में कलेक्टर  मिश्रा से मुलाकात कर पत्रकारों व आम नागरिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की। इस अवसर पर संघ द्वारा शीघ्र ही आयोजित किए जाने वाले हेलमेट वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को गरिमामय उपस्थिति देने का आग्रह किया गया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की।

मुलाकात के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने महानदी संरक्षण एवं जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत सिहावा अंचल के सप्त ऋषि स्थलों को राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में हो रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की और इस पर सहयोग का आग्रह किया।

इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी  सूरज सिंह परिहार से भी भेंट की। एसपी महोदय ने ‘पुलिस पाठशाला’ जैसी अभिनव पहल की जानकारी दी, जो वर्तमान में प्रदेश के तीन जिलों में संचालित है, और जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के महासचिव  रूपेश साहू, विधिक सलाहकार  शत्रुघ्न साहू, उपाध्यक्ष  एस. कुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार  चंद्रप्रकाश सिन्हा और जिला मीडिया प्रभारी  अंगेश हिरवानी शामिल रहे।

संघ की यह पहल न केवल पत्रकार हितों की अभिव्यक्ति का माध्यम बनी, बल्कि जनहितकारी योजनाओं में सहयोग का एक सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Ad Code

Responsive Advertisement