*विगत दस दिनों में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 1512 वाहन चालकों पर की गई वैधानिक कार्यवाही*
*यातायात पुलिस द्वारा शहर में पैदल पेट्रोलिंग कर किया जा रहा है, यातायात व्यवस्थित*
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में यातायात स्टॉफ द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है।
आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किये जा रहे सुशासन तिहार के शिविर में पहुँच कर शिविर में आने वाले आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर एवं यातायात जागरूकता संबंधित पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1512 वाहन चालकों पर विगत दस दिनों में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
जिसमें शराब सेवन करने चलने वाले 25, प्रेशर हार्न में 36, नो पार्किंग में 22, बिना हेलमेट पर 56, बिना सीट बेल्ट पर 134, तीन सवारी पर 128, मोडिफाईड सायलेंसर में 5,मोबाईल फोन का उपयोग पर 03, ओवर स्पीड पर 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही कि गई।
साथ ही जिले के सभी थाना/ चौकी के द्वारा 1089 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लोक अदालत में इस्तगाशा तैयार कर पेश किया गया।
शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शहर के भीड़-भाड़ वाले मार्ग में प्रतिदिन शाम 18:00 बजे से पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है। पेट्रोलिग में दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहन पर कार्यवाही करने के साथ ही दुकानदारों को दुकान का सामान रोड में नही रखने, ग्राहकों के वाहन को व्यवस्थित खड़े कराने समझाईश देकर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने,अपील की जा रही है।
धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा धमतरी शहर के सभी आमजनों,वाहन चालकों से अपील करती है, यातायात नियमों का पालन करें, अपने वाहनों का संपूर्ण दस्तावेज लेकर साथ चले, होने वाले असुविधा से बचे।