*गरियाबंद पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*
*कार्यवाही थाना गरियाबंद।*
मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, ग्राम मालगांव में वीर सेंन द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब रखा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम तैयार कर मौके पर जाकर घेराबंदी किये, मौके पर वीर सेंन अपने घर पर मिला जिसके घर बाड़ी की तलाषी करने पर 02 सफेद रंग की जरकीन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/रूपया मिला। उक्त 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को विधिवत गवाहों के समक्ष आरोपी बीर सिंग सेंन से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी वीर सेंन पिता स्व0 त्रटषि सेन उम्र 22 वर्ष साकिन मालगांव थाना व जिला गरियाबंद छ0ग0 के विरूद्ध धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम आरोपी :-* वीर सेंन पिता स्व0 त्रटषि सेन उम्र 22 वर्ष साकिन मालगांव थाना व जिला गरियाबंद।
*जप्त सामग्री :-* 02 सफेद रंग की जरकीन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/रूपया मिला।
