*कार्यवाही थाना राजिम को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, एक व्यक्ति अपने मो.सा. सिटी 100 क्रं. सीजी 04 एम डी 9416 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताएं स्थान पहुंचे। इसी दौरान फॉरेस्ट ऑफिस के आगे बेलटुकरी रोड नवनिर्मित पेट्रोल पंप राजिम में एक नीला रंग के मो. सायकाल सिटी 100 क्रमांक सीजी 04 एम डी 9416 के चालक को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम पवन कोसरे उर्फ गरीबा पिता दसरूराम कोसरे उम्र 50 वर्ष साकिन रवि नगर रोहिणा थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग. का रहना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में रखें 30 नग देशी मंदीरा मसाला शराब 180-180 एमएल शराब भरा हुआ शीलबंद 5.400 लीटर किमती 3000/- रूपये एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त मो.सा. सीजी 04 एम डी 9416 किमती 20,000/-जुमला किमती 23,000/- रूपये को समक्ष गवाहों के आरोपी के कब्जे से जप्त किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम आरोपी :-* पवन कोसरे उर्फ गरीबा पिता दसरूराम कोसरे उम्र 50 वर्ष साकिन रवि नगर रोहिणा थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग.
*जप्त सामग्री :-* सफेद रंग के एक प्लास्टिक बोरी में भरा 30 नग देशी मंदीरा मसाला शराब 180-180 एमएल शराब भरा हुआ शीलबंद 5.400 लीटर किमती 3000/- रूपये एवं मो.सा. सिटी 100 सीजी 04 एम डी 9416 किमती 20,000/-जुमला किमती 23,000/- रूपये।